सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 11 जुलाई, 2025

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु सरायकेला एवं गम्हरिया प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया गया….
आज दिनांक 11 जुलाई, 2025 को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत सरायकेला एवं गम्हरिया प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के दौरान जिला समन्वयक (IEC) एवं जिला समन्वयक (SLWM) द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रक्रिया, मूल्यांकन मानकों, डाटा एंट्री प्रक्रिया एवं जनभागीदारी के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने प्रतिभागियों को आगामी सर्वेक्षण में जिले के प्रदर्शन को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
इस कार्यशाला में संबंधित प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, मुखिया, जल सहिया, रोजगार सेवक, स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों एवं फील्ड स्तरीय कर्मियों ने भाग लिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों को स्वच्छता के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन एवं सामुदायिक सहभागिता को सुनिश्चित करने की अपील की गई। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी ग्राम पंचायतों में व्यवस्थित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM), स्वच्छता ओडीएफ प्लस की निरंतरता एवं नागरिक फीडबैक बढ़ाने हेतु सजगता से कार्य किया जाए।
कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।