सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 11 जुलाई, 2025

साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं आमजन की समस्याएँ, त्वरित समाधान का दिया आश्वासन…
================================
सरायकेला-खरसावां: आज समाहरणालय, सरायकेला स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए, जिनकी सुनवाई स्वयं उपायुक्त ने की। विभिन्न विभागों से संबंधित कई आवेदनों का निपटारा मौके पर ही किया गया।
जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधी विवाद, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के लाभ से जुड़े मामले, म्यूटेशन में रकबा सुधार, भूमि नामांतरण, अमलगाम स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा रैयती भूमि के एवज में नौकरी के नाम पर दस्तावेज़ लेने के बावजूद रोज़गार न देने, कुचाई प्रखंड में जर्जर भवन में संचालित पुस्तकालय के लिए वैकल्पिक भवन और पुस्तकों की उपलब्धता की मांग, माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में सलूडीह आंगनबाड़ी केंद्र, इचागढ़ की सेविका को नियुक्ति पत्र प्रदान करने, और आंगनबाड़ी केंद्र इचागढ़ (धुधाडीह बस्ती) में सेविका चयन में अनियमितता बरतने जैसे विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। उपायुक्त ने सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजते हुए त्वरित और निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।