• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 11 जुलाई 2025

Publish Date : 11/07/2025

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, सरायकेला में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा 2025 का आयोजन…

11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा के रूप में चलाया जाएगा कार्यक्रम..
=============================

आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर, सरायकेला में जनसंख्या स्थिरता अभियान 2025 का औपचारिक शुभारंभ उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्थानीय विधायक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

यह अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा के रूप में संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत एनएसवी ऑपरेशन, महिला बंध्याकरण, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी एवं अंतरा इंजेक्शन जैसी परिवार कल्याण सेवाएं योग्य दंपतियों को प्रदान की जाएंगी।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक गंभीर समस्या के रूप में सामने आई है। समाज में आज भी बेटियों के बाद संतान की इच्छा एवं लड़के की चाह जैसी मानसिकता व्याप्त है, जिसके कारण कई परिवार सीमित संसाधनों के बावजूद संतान वृद्धि की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने इसे कानून-व्यवस्था, भूमि विवाद, बेरोजगारी तथा संसाधनों पर बढ़ते दबाव जैसी समस्याओं की मूल वजह बताया।

उपायुक्त ने कहा कि इस सोच में बदलाव लाकर तथा समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर ही स्थायी समाधान संभव है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन न केवल व्यक्ति या परिवार, बल्कि सम्पूर्ण समाज के समुचित एवं सतत विकास का आधार है। छोटे परिवारों से बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आर्थिक प्रगति तथा सामाजिक संतुलन सुनिश्चित किया जा सकता है।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्ययोजनाएं बनाकर अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समन्वित प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने डोर-टू-डोर संपर्क अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को जनसंख्या नियंत्रण के लाभ एवं परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों की जानकारी देने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण एवं सामाजिक जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है, और यह हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरूक किया जाए।

जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने कहा कि भारत वर्तमान में जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में प्रथम स्थान पर पहुंच चुका है। सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जागरूकता की कमी एवं पारंपरिक सोच के कारण परिवार नियोजन कार्यक्रमों का अपेक्षित प्रभाव नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि गांव, पंचायत, कस्बों तथा दूरदराज के क्षेत्रों में परिवार नियोजन से संबंधित कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। साथ ही, अभियान को प्रभावी बनाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता भी अत्यंत आवश्यक है, ताकि समाज के सभी वर्गों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचे एवं लोग स्वेच्छा से परिवार नियोजन उपायों को अपनाएं।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने एवं लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि (सरायकेला विधानसभा क्षेत्र) श्री सानंद आचार्या, विधायक प्रतिनिधि (खरसावां विधानसभा क्षेत्र) श्री अनुप सिंहदेव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुझार मांझी, सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।