• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय प्रेस विज्ञप्ति –68/2025 दिनांक–11/09/2025

Publish Date : 13/09/2025

कोई मतदाता छूटे न”

• विगत 2003 में हुए मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की सूची ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से उपलब्ध

• मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वेबसाईट पर ऑनलाइन जाकर 2003 के मतदाता सूची को देखा जा सकता है

• राज्य के सभी बीएलओ, AERO एवं ERO के कार्यालय में 18 सितंबर से उपलब्ध रहेगी मतदाता सूची की प्रिंट कॉपी

================

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा साल 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई मतदाता सूची की कॉपी सभी के लिए उपलब्ध करा दी गई है। यह सूची सीईओ, झारखंड के वेबसाइट के दिए गए लिंक https://ceojh.jharkhand.gov.in/mrollpdf1/aceng.aspx पर जन साधारण के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है।राज्य के प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें।

वैसे मतदाता जो रोजगार अथवा अन्य प्रयोजन से राज्य के बाहर निवास कर रहें हैं तथा वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे सम्बन्धित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता सूची पर भी अपना नाम देख सकते हैं।

इसके साथ ही राज्य में 18 सितंबर 2025 से 2003 के मतदाता सूची का प्रिंट कॉपी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) के कार्यालयों में भी अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगा।

भारत निर्वाचन आयोग कृत संकल्पित है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में जुड़ने से न छूटे ।