Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 15 दिसंबर, 2025.

Publish Date : 16/12/2025
food saftey (1)

एफएसएसएआई फूड लाइसेंस में त्रुटि पाए जाने पर आदित्यपुर स्थित बिग बास्केट स्टोर को अस्थायी रूप से किया गया बंद…

आज दिनांक 15.12.2025 को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री सुबीर रंजन द्वारा सरायकेला–खरसावाँ जिला के आदित्यपुर स्थित बिग बास्केट स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि संबंधित स्टोर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अनुरूप वैध एफएसएसएआई फूड लाइसेंस के बिना संचालित किया जा रहा था।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि बिग बास्केट स्टोर का वर्तमान फूड लाइसेंस इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से उपलब्ध है, परंतु उक्त लाइसेंस में जिले का नाम त्रुटिपूर्ण रूप से अंकित है। यह लाइसेंस तत्काल योजना (Instant Scheme) के अंतर्गत गलत जानकारी के आधार पर स्वतः निर्गत हुआ पाया गया, जिसकी पुष्टि आज किए गए निरीक्षण के दौरान हुई।

उक्त अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए बिग बास्केट स्टोर को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्टोर संचालक को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का संचालन अविलंब बंद करने एवं फूड लाइसेंस में आवश्यक संशोधन कर वैध लाइसेंस प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, स्टोर में उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केवल कार्यालयीय कार्य (नॉन-सेल्स गतिविधि) की सीमित अनुमति प्रदान की गई है। वैध एवं संशोधित फूड लाइसेंस प्राप्त होने के पश्चात ही स्टोर के पुनः संचालन की अनुमति दी जाएगी।

 

 

 

 

 

food saftey (2) food saftey (3) food saftey (4) food saftey (1)