Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 04 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 04/11/2025
wahan (1)

“रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” जागरूकता सप्ताह के तहत जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान आयोजित….
==============================
परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार चल रहे “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” जागरूकता सप्ताह के तहत आज दिनांक 04 नवम्बर, 2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला–खरसावाँ श्री गिरिजा शंकर महतो द्वारा जिले के विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर सड़क सुरक्षा संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा टीम के सदस्यों ने वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को ओवर स्पीडिंग से बचने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, तथा यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।

इसी क्रम में, “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री महतो के साथ मोटरयान निरीक्षक, सरायकेला–खरसावाँ तथा जिला सड़क सुरक्षा टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच ओवर स्पीडिंग के दुष्परिणामों पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिससे उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं विद्यार्थियों में सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें विकसित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है

 

 

 

wahan (2) wahan (3) wahan (4) wahan (1)