Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 13 दिसंबर 2025.

Publish Date : 15/12/2025
WhatsApp Image 2025-12-13 at 6.08.42 PM

जिले में 15 दिसंबर से धान क्रय कार्य प्रारंभ — 27 धान क्रय केंद्र स्थापित, ₹2450 प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित….
==============================
जिला प्रशासन, सरायकेला–खरसावाँ द्वारा सूचित किया जाता है कि जिले में धान क्रय कार्य दिनांक 15 दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में कुल 27 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ किसानों से नियमानुसार धान की खरीद की जाएगी।
सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ₹2450 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

इस संबंध में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने धान क्रय से जुड़े पैक्स (PACS) संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों से शालीन एवं सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए तथा धान क्रय की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, सुचारु एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी क्रय केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित की जाएँ।

उपायुक्त ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे बिचौलियों के झांसे में न आएँ और अपनी उपज केवल सरकार द्वारा अधिकृत धान क्रय केंद्रों पर ही विक्रय करें, ताकि उन्हें निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ प्राप्त हो सके।

जिला प्रशासन द्वारा धान क्रय कार्य की सतत निगरानी की जाएगी, ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं किसान हितैषी बनी रहे।

 

 

WhatsApp Image 2025-12-13 at 6.08.42 PM