Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 12 दिसंबर, 2025.

Publish Date : 15/12/2025
tractor distrubute (2)

मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के अंतर्गत चयनित महिला एवं LAMPS समितियों के बीच उपायुक्त द्वारा तीन ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र का वितरण — आधुनिक कृषि एवं किसानों की आय वृद्धि हेतु दिए गए निर्देश….

आज जिला समाहरणालय परिसर सरायकेला में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के अंतर्गत चयनित महिला तथा LAMPS समितियों — शिवानी आजीविका सखी मंडल (नीमडीह), माँ संतोषी महिला समिति (राजनगर) तथा लाकाडी LAMPS (नीमडीह) — के बीच तीन ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र का वितरण उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रैक्टर की चाबी सौंपते हुए उपायुक्त ने योजना के उद्देश्यों, कृषि में आधुनिक उपकरणों की भूमिका तथा किसानों की आय वृद्धि से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराकर कृषि कार्यों को तकनीकी, समय-कुशल एवं लागत-प्रभावी बनाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों का उपयोग भूमि सुधार, फसल विविधीकरण, सिंचाई क्षमता सुदृढ़ीकरण तथा मिट्टी संरक्षण कार्यों में किया जाए, ताकि अधिकाधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त ऐसे सहायक उपकरणों से न केवल कृषि कार्यों में सुगमता आती है, बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होती है और वे सशक्त एवं स्वावलंबी बनने की दिशा में अग्रसर होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मशीनरी का नियमित रखरखाव, योजनानुसार उपयोग तथा संचालन में पारदर्शिता बनाए रखना समिति की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने महिला एवं LAMPS समिति सदस्यों तथा किसानों से संवाद स्थापित करते हुए उनके कृषि कार्यों, तकनीकी खेती की आवश्यकता, उत्पादन क्षमता तथा मौसमी चुनौतियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों के अन्य किसानों को सरकार की विभिन्न किसान-हितकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक किसान आधुनिक कृषि तकनीकों, सामूहिक कृषि मॉडल एवं उत्पादन-वृद्धि से संबंधित उपायों को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य किए जाने से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होता है।

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, DPM, JSLPS, तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

 

tractor distrubute (1) tractor distrubute (2) tractor distrubute (3)