सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 12 दिसंबर, 2025.
समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा — योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा सभी पात्र लाभुकों को लाभ प्रदान करने के दिए गए निर्देश….
आज समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी प्रमुख योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्षता उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने की। बैठक में बाल विकास परियोजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवाओं के संचालन, पोषण कार्यक्रमों, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना तथा कंबल वितरण कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। विभागीय प्रस्तुतियों के आधार पर लक्ष्य-प्राप्ति, सेवा गुणवत्ता, फील्ड मॉनिटरिंग तथा तकनीकी अद्यतन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के रिक्त पदों पर विभागीय अधिसूचना के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पोषण क्षेत्र से वंचित परिवारों की सटीक पहचान कर उन्हें त्वरित रूप से विभागीय योजनाओं से जोड़ा जाए। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से वंचित किशोरियों के आवेदन एकत्र कर उनका सत्यापन एवं समयबद्ध स्वीकृति सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पर्याप्त आवेदन प्राप्त कर सभी पात्र लाभुकों को समय पर लाभ उपलब्ध कराया जाए। विभागीय योजनाओं से जुड़े सभी लंबित आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर जाँच एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभुक किसी भी योजना से वंचित न रहे।
उपायुक्त ने CDPO तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि वे रोस्टर के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और गतिविधियों की वस्तुनिष्ठ मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को नियत समय पर उपलब्ध कराएं। आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए तथा जहाँ सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं, वहाँ के केंद्रों की अद्यतन सूची जिला मुख्यालय को भेजी जाए। पोषण ट्रैकर ऐप पर अवसंरचना एवं लाभुक डेटा का नियमित अद्यतन भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने केंद्रों के निर्धारित समयानुसार संचालन, बच्चों की अधिकतम उपस्थिति, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार से वंचित बच्चों के दस्तावेज़ निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही पोषण वाटिका निर्माण में सतत एवं गुणात्मक प्रगति तथा MTC में भर्ती योग्य बच्चों की पहचान, रेफरल एवं अनुवर्ती निगरानी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा के अंतर्गत उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्पॉन्सरशिप योजना के पात्र लाभुकों को तत्काल योजना से जोड़ा जाए तथा कंबल क्रय एवं वितरण कार्य को नियमानुसार शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक पेंशन योजनाओं के सभी आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पेंशन लाभ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या विलंब स्वीकार्य नहीं है तथा सभी अधिकारियों और कर्मियों का दायित्व है कि पात्र लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) श्री अनिल टूड्डू, सभी CDPO, सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
