Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 04 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 04/11/2025
hans (3)

उपायुक्त ने पीवीटीजी गाँवों में स्वास्थ्य जाँच हेतु तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
==============================

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने आज समाहरणालय परिसर से पीवीटीजी (PVTG) गाँवों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य जाँच के लिए तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह वाहन हंस फाउंडेशन, एनएचएम झारखंड (NHM Jharkhand) एवं जिला प्रशासन, सरायकेला–खरसावाँ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होंगी।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिले के कुचाई, नीमडीह एवं चांडिल प्रखंडों में स्थित पीवीटीजी गाँवों, जो कि प्रधानमंत्री जनमंज (PM JANMAN) योजना के अंतर्गत चयनित हैं, वहाँ रहने वाले लोगों को अब प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर–उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि ये मोबाइल मेडिकल यूनिट गाँवों का भ्रमण कर लगभग 20 प्रकार की स्वास्थ्य जाँच करेंगी। प्रत्येक वाहन में एक चिकित्सक, एक नर्स एवं एक एएनएम तैनात रहेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित की जा सकें।

इन वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी, जिससे दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक उपचार एवं दवाओं की सुविधा उनके गाँव तक उपलब्ध हो सके।

इसके अतिरिक्त ये मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों, स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन गतिविधियों तथा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार–प्रसार एवं क्रियान्वयन में भी सहयोग करेंगी, ताकि ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच आम लोगों तक सुनिश्चित होगी तथा ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार आएगा।

मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, सिविल सर्जन डॉ. सी. पी. सिंह एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
साथ ही हंस फाउंडेशन की ओर से श्री सैमुअल सिंह (Project Manager), श्री नीरज कुमार (Project Coordinator) तथा The Hans Foundation MMU के सभी सदस्य उपस्थित थे।

 

 

 

hans (2) hans (3) hans (4) hans (5) hans (1)