सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 08 दिसंबर, 2025.
उपायुक्त की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025-26 हेतु परीक्षा केंद्र चयन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न…
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा हेतु 42 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु 30 परीक्षा केंद्रों के प्रस्ताव का जिला स्तर पर अनुमोदन
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वर्ष 2025-26 की माध्यमिक (मैट्रिक) एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों के चयन के संबंध में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र चयन से संबंधित झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के दिशा-निर्देशों के आलोक में आवश्यक मापदंडों की समीक्षा की।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों से प्राप्त विद्यालयों की उपयुक्तता संबंधी रिपोर्टों की जाँच की गई। इन रिपोर्टों में विद्यालयों की आधारभूत संरचना, कक्ष क्षमता, विद्युत सुविधा, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था तथा परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक अन्य सुविधाओं की उपलब्धता का परीक्षण किया गया। समीक्षा के उपरांत समिति ने प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर संस्तुत सूची JAC को अनुमोदनार्थ प्रेषित करने का निर्णय लिया।
जिले में माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा के लिए 42 परीक्षा केंद्र तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 30 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जिनका चयन निर्धारित मानकों एवं उपलब्ध उपयुक्तता रिपोर्टों के आधार पर किया गया है।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
