Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 03 दिसंबर, 2025.

Publish Date : 04/12/2025
coprative (2)

आज जिला सहकारिता कार्यालय भवन स्थित सभागार कक्ष में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति योजना से जुड़े स्टेकहोल्डर्स हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पुष्कर सिंह मुंडा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी एम०ओ०, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी ए०जी०एम०, 27 धान अधिप्राप्ति केन्द्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर, सभी क्रय प्रभारी (बी०एल०डब्ल्यू०), लैंप्स के अध्यक्ष/सचिव एवं राइस मिल प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर द्वारा धान अधिप्राप्ति से संबंधित अति महत्वपूर्ण दिशा–निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें किसानों का सही एवं समयबद्ध ऑनलाइन निबंधन सुनिश्चित करना, धान क्रय के दौरान FAQ मानकों का अनिवार्य पालन, तौल एवं स्टॉक प्रविष्टि की पारदर्शी प्रक्रिया, किसानों की सुविधा के लिए क्रय केंद्रों पर टोकन/पंक्ति व्यवस्था का पालन, तथा किसानों को धान क्रय उपरांत एकमुश्त राशि का समयबद्ध भुगतान (DBT) सुनिश्चित करना प्रमुख निर्देशों में शामिल था। साथ ही राइस मिलों द्वारा समय पर धान उठाव तथा संपूर्ण क्रय प्रक्रिया के पोर्टल पर अद्यतन को अनिवार्य बताते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया।

 

 

 

coprative (2)    coprative (1)