सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 02 दिसंबर, 2025.
आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जनता दरबार में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना, जिसमें मुख्य रूप से भूमि विवाद से संबंधित मामले, गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में नाली एवं सड़क निर्माण, झार-सेवा आई.डी उपलब्ध कराने, सरायकेला के मुरूप खेल मैदान का बंदोबस्ती रद्द करने, अनुकम्पा आधारित मामले, राशन कार्ड में नाम जोड़ने सहित विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित, पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर जनता दरबार आयोजित कर पदाधिकारी आमजनों की समस्याओं का निराकरण समय पर सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को जिला मुख्यालय या अन्य कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।
