सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 26 नवंबर 2025.
आज जिला शिक्षा कार्यालय (DEO) परिसर में उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा “शिक्षा सेतु डिजिटल एजुकेशन स्टूडियो” का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर किया गया। यह पहल जिले में गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं समान शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उद्घाटन के अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिले में विशेषज्ञ शिक्षकों (Specialist Teachers) की कमी को ध्यान में रखते हुए स्टूडियो क्लासरूम व्यवस्था को विकसित किया गया है। इस प्रणाली के अंतर्गत शिक्षक केंद्रीय स्टूडियो से ऑनलाइन माध्यम द्वारा अध्यापन कार्य करेंगे तथा सभी संबद्ध विद्यालय द्वि-मार्गी संचार (Two-Way Communication) पद्धति के माध्यम से इस स्टूडियो से संयोजित रहेंगे।
इस तकनीक से विद्यार्थी अपने विद्यालय से ही सीधा संवाद स्थापित कर सकेंगे तथा अपने विषय से संबंधित संदेहों का तत्काल समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि यह व्यवस्था दूरस्थ एवं संसाधन-संलक्षित विद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में अत्यंत सहायक होगी। “शिक्षा सेतु डिजिटल एजुकेशन स्टूडियो” का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय शैक्षणिक सामग्री प्रदान करना, विषयगत स्पष्टता बढ़ाना तथा योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन से शिक्षण-प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाना है।
मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
