Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 31 अक्टूबर, 2025.

Publish Date : 04/11/2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में चौकीदार अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न — दो मृत चौकीदारों के आश्रितों की नियुक्ति हेतु सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय….
==========================

आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में चौकीदार अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिले के मृत चौकीदारों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान किए जाने से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। दो आवेदनों एवं उनसे संबंधित समस्त दस्तावेजों की सावधानीपूर्वक जांच-पड़ताल के उपरांत समिति द्वारा दो मृत चौकीदारों के आश्रितों को नियुक्ति करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक में सभी सदस्यों ने बिंदुवार चर्चा करते हुए यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित सभी प्रकरणों की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता एवं नियमानुसार की जाए।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुरूप आगे की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण की जाए, ताकि पात्र आश्रितों को समयबद्ध रूप से लाभ प्राप्त हो सके।