सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 15 नवम्बर, 2025.
आज नगर भवन, सरायकेला में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीया सांसद, सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र, श्रीमती जोबा मांझी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित थे।
समारोह में झारखंड की लोक संस्कृति और परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। प्रमुख आकर्षण सरायकेला छऊ नृत्य, ऑडिस्सी डांस और संथाली बैंड रही। दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
माननीया सांसद श्रीमती जोबा मांझी ने अपने संबोधन में जिलेवासियों को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि झारखंड आज 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने सभी से राज्य के सर्वांगीण विकास और सामाजिक-आर्थिक प्रगति में सक्रिय सहभागिता की अपील की और योजनाओं के समन्वय, पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में समस्त जिलेवासियों को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा और सड़क निर्माण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और जिला प्रशासन समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से सभी विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में प्रतिबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत ने जिलेवासियों को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिवस झारखंड के क्रांतिकारी आंदोलनकारियों और राज्य निर्माण के लिए योगदान देने वाले महापुरुषों को स्मरण और सम्मान करने का अवसर है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या शांति-व्यवस्था से संबंधित स्थिति होने पर तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन से संपर्क करें।
कार्यक्रम के दौरान माननीया सांसद श्रीमती जोबा मांझी द्वारा दो चौकीदार के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, जिले के पांच चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में JSLPS की उन संकुल संगठनों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने वित्तीय अनुशासन, सामुदायिक सहभागिता और जनजागरूकता में उत्कृष्ट कार्य किया है।

