Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 11 नवम्बर, 2025.

Publish Date : 12/11/2025
chandil run (6)chandil run (6)

माननीय विधायक ईचागढ़, श्रीमती सविता महतो की उपस्थिति में चांडिल प्रखण्ड में “रन फॉर झारखंड” एवं रजत जयंती कार्यक्रम सम्पन्न — उत्साहपूर्वक मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
==============================

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने (रजत जयंती वर्ष) के उपलक्ष्य में आज चांडिल प्रखण्ड मुख्यालय में “Run for Jharkhand” एवं रजत जयंती समारोह का आयोजन उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम में माननीया इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सविता महतो जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
माननीय विधायक महोदया ने झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि झारखंड की पहचान उसकी समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक संपदा एवं परिश्रमी जनमानस से है।
उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस का यह अवसर प्रदेश के विकास, जनकल्याण और एकता के प्रति नए संकल्प का प्रतीक है।

राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज चांडिल प्रखण्ड में माननीया विधायक श्रीमती सविता महतो की उपस्थिति में मनरेगा अंतर्गत प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मनरेगा योजनाओं के तहत बागवानी सखी समेत विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
साथ ही, मनरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार की विभिन्न विकासोन्मुखी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में योगदान देने वाले कर्मियों का उत्साहवर्धन करना तथा जनसहभागिता के माध्यम से विकास के प्रति जागरूकता को बढ़ाना रहा।

आयोजन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, शिक्षक, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संगठन एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

 

chandil run (7)chandil run (1) chandil run (6)chandil run (6)    chandil run (5)  chandil run (3)  chandil run (2)