सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 20 जनवरी, 2026.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत जिले में व्यापक जागरूकता अभियान — विद्यार्थियों को किया गया जागरूक, यातायात नियम उल्लंघन पर की गई सख्त कार्रवाई…
===========================
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस क्रम में जेवियर इंग्लिश स्कूल, तामोलिया में कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिससे बच्चों में जागरूकता के साथ रचनात्मक सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं को कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हुआ।
इसके अतिरिक्त, गम्हरिया केपीएस स्कूल के समीप छात्राओं को ले जा रहे सवारी वाहनों की सघन जांच की गई, जिसमें वाहन की सुरक्षा व्यवस्था, चालक के दस्तावेजों एवं यातायात नियमों के अनुपालन की गहन जांच की गई।
वहीं गम्हरिया थाना के समीप बिना हेलमेट वाहन चला रहे व्यक्तियों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही बिना हेलमेट वाहन संचालन करने वालों पर नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित करते हुए उन्हें हेलमेट भी प्रदान किया गया, ताकि भविष्य में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह जीवन रक्षा का अत्यंत महत्वपूर्ण माध्यम भी है।
आज के इस कार्यक्रम में श्री गिरिजा शंकर महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला–खरसावाँ के साथ राजू, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, दिलीप कुमार, रवि प्रसाद तथा सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
