सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 14 जनवरी, 2026.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 : “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र मे जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला–खरसावाँ की उपस्थिति में आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत ऑटो क्लस्टर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा टीम द्वारा दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग न करने की अपील की गई। साथ ही, ओवरस्पीडिंग के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए वाहन चालकों के बीच पैम्फलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने हेतु भी जागरूक किया गया।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा गम्हरिया चौक, लाल बिडिलंग एवं गम्हरिया बाज़ार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश प्रसारित किए गए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट की उपयोगिता तथा ओवरस्पीडिंग से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई गई।
