Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 10 जनवरी, 2026.

Publish Date : 16/01/2026
daru

उपायुक्त के निर्देशानुसार खरसावां थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की छापामारी, 261 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार…
===========================
उपायुक्त, सरायकेला–खरसावां जिला के निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 10.01.2026 को खरसावां थाना अंतर्गत ग्राम हरिभंजा में उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान संचालित किया गया।
छापामारी के दौरान नरेश कुमार मंडल के आवास से 29 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 261 लीटर आंकी गई है। उक्त अवैध शराब कारोबारी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके विरुद्ध अग्रतर उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

उत्पाद अधीक्षक, सरायकेला द्वारा बताया गया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु आगे भी नियमित एवं सघन छापामारी अभियान संचालित किए जाएंगे तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी/कर्मी :
▪️ अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद (प्रहार बल)
▪️ सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाद
▪️ दिनेश सरदार, गृह रक्षक बल
▪️ सरदार हेंब्रम, गृह रक्षक बल
▪️ अन्य गृह रक्षक बल के जवान

 

 

 

 

 

daru