Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 09 जनवरी, 2026.

Publish Date : 10/01/2026
murga (1)

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत विभिन्न प्रखंडो मे बतख चूजों का हुआ वितरण…
============================

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत आज दिनांक 09/01/2026 को जिले के विभिन्न प्रखंडों में चयनित लाभुकों के बीच बतख के चूजों का वितरण किया गया। इस क्रम में चांडिल प्रखंड में 20, कुचाई प्रखंड में 30 तथा खरसावां प्रखंड में 16 लाभुकों को बतख के चूजे प्रदान किए गए। योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पशुपालन के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ना, उनकी आय में सतत वृद्धि करना तथा आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना है।

वितरण के अवसर पर लाभुकों को यह आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि वे प्राप्त बतख चूजों का समुचित एवं वैज्ञानिक ढंग से पालन करें, उनके लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करें, समय पर संतुलित आहार एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएं तथा विभागीय निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण एवं रोग-निवारण उपायों का पालन करें। साथ ही किसी भी प्रकार की बीमारी या असामान्य स्थिति की सूचना तत्काल निकटतम पशु चिकित्सा केंद्र अथवा संबंधित पदाधिकारी को देने, योजना के अंतर्गत प्रदत्त सामग्री का उपयोग केवल निर्धारित उद्देश्य हेतु करने एवं विभागीय मार्गदर्शन के अनुसार पालन-पोषण कर उत्पादन एवं आय में वृद्धि सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।

 

 

 

murga (2) murga (1)