Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक :- 08 जनवरी, 2026.

Publish Date : 08/01/2026
meeting (2)

कृषि एवं सम्बद्ध विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने समीक्षा…

विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति एवं सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश….
============================

आज समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पूर्व बैठक के निर्देशों के आलोक में की गई प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध सभी योजनाओं का समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी पात्र किसान अथवा लाभुक किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सतत अनुश्रवण एवं नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। साथ ही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभुकों की पहचान एवं आच्छादन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, गव्य विकास, भूमि संरक्षण एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पंजीकरण, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत शेष लाभुकों का e-KYC, गुणवत्तापूर्ण बीज वितरण, डीप बोरिंग एवं तालाब जीर्णोद्धार, कृषि सहायक उपकरणों का वितरण, पशुधन विकास योजनाओं का लाभ, फसल बीमा योजनाओं में पात्र किसानों का आच्छादन तथा अन्य कृषि-सम्बद्ध योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित प्रक्रिया एवं समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों की आय में वृद्धि एवं योजनाओं का वास्तविक लाभ धरातल पर परिलक्षित हो सके।

उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग, प्रगति की समीक्षा एवं स्पष्ट जवाबदेही के साथ कार्य करें, जिससे निर्धारित समय में लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके तथा योजनाओं का लाभ निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सभी पात्र लाभुकों तक पहुँचे।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक, डीआरडीए श्री अजय तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी सोनी कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री नीलकमल, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री रौशन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

meeting (2) meeting (3) meeting (1)