Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 07 जनवरी 2026.

Publish Date : 08/01/2026
sadak surakha (4)

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 की थीम “सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” के आधार पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन…
=============================

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत थीम “सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन” के आधार पर जिले में सड़क सुरक्षा के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों, सुरक्षित वाहन संचालन तथा तकनीक के समुचित उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज फुटबॉल मैदान, चावलीबासा (चांडिल) में सड़क सुरक्षा जागरूकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया तथा यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरिजा शंकर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल श्री विकास राय समेत अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त, आज प्रखंड कार्यालय, खरसावां में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की थीम के अनुरूप आयोजित इन गतिविधियों का उद्देश्य आमजन में सीख (प्रशिक्षण/जागरूकता) एवं तकनीक के माध्यम से सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार को बढ़ावा देना है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से यातायात नियमों का पालन करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करने की अपील की।

 

 

 

 

sadak surakha (2) sadak surakha (3) sadak surakha (4) sadak surakha (1)