Close

सूचना भवन, सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 05 जनवरी 2026.

Publish Date : 06/01/2026
phd dep (4)

उप विकास आयुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सरायकेला कार्यालय का औचक निरीक्षण….

आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को उप विकास आयुक्त, सरायकेला–खरसावाँ सुश्री रीना हांसदा द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सरायकेला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला श्री अभिनव प्रकाश उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित पंजी एवं संचिकाओं की स्थिति, कार्यालय कार्यों के आवंटन की व्यवस्था, साफ-सफाई तथा दैनिक प्रशासनिक कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान अभिलेखों के संधारण, कार्य निष्पादन की प्रक्रिया एवं आंतरिक व्यवस्था से संबंधित विभिन्न कमियों को चिन्हित किया गया।

उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सभी पंजी एवं संचिकाओं का अद्यतन एवं सुव्यवस्थित संधारण सुनिश्चित किया जाए तथा कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच कार्यों का स्पष्ट एवं उत्तरदायित्व-आधारित आवंटन किया जाए, जिससे कार्यों का निष्पादन समयबद्ध, प्रभावी एवं पारदर्शी रूप से हो सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखी जाए तथा अनुशासित, जवाबदेह एवं कार्योन्मुखी कार्यसंस्कृति विकसित की जाए। निरीक्षण के दौरान चिन्हित सभी कमियों को 15 दिनों के भीतर सुदृढ़ करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा निर्धारित अवधि के उपरांत की जाएगी।

 

 

 

 

 

phd dep (2) phd dep (3) phd dep (4) phd dep (5) phd dep (1)