• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 26 जून 2025

Publish Date : 28/06/2025
rojgar_mela

नीमडीह प्रखंड परिसर में नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, चांडिल द्वारा रोजगार मेला का आयोजन, 13 संस्थानों ने लिया भाग | 148 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट

आज दिनांक 26 जून 2025 (गुरुवार) को नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, चांडिल के तत्वावधान में नीमडीह प्रखंड परिसर मैदान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में कुल 13 स्थानीय निजी संस्थानों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार टोपनो ने जानकारी दी कि रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा सीधे साक्षात्कार के माध्यम से 148 अभ्यर्थियों का चयन (शॉर्टलिस्ट) किया गया, जिन्हें निकट भविष्य में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

रोजगार मेला में स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न पदों हेतु अपनी योग्यतानुसार आवेदन व साक्षात्कार में भागीदारी की।

कार्यक्रम का उद्घाटन नीमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार एस. अभिनव एवं अंचल पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को इस प्रकार के आयोजनों में अधिकाधिक भाग लेने हेतु प्रेरित किया और कहा कि ऐसे अवसरों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने में मदद मिलती है।

उन्होंने यह भी बताया कि नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, चांडिल द्वारा समय-समय पर निशुल्क रोजगार मेला एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे युवाओं को उनकी दक्षताओं के अनुरूप रोजगार उपलब्ध हो सके।

रोजगार मेला में नियोजनालय के यंग प्रोफेशनल सुश्री यूनिस औरेया, श्री सुरेन्द्र रजक, श्री प्रीतोष कुमार, श्री सुजीत सरदार सहित अन्य कर्मी एवं प्रतिभागी संस्थानों के एच.आर. प्रबंधक उपस्थित रहे।

rojgar_mela_Nimdih rojgar_mela_Nim