सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 26 जून 2025
जगन्नाथ पूजा के अवसर पर रथ यात्रा मार्ग में मालवाहक वाहनों के परिचालन पर अस्थायी रोक….
जगन्नाथ पूजा के पावन अवसर पर दिनांक 27 जून 2025 (शुक्रवार) को आयोजित रथ यात्रा कार्यक्रम के सफल, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन हेतु जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो द्वारा एक अस्थायी NO ENTRY आदेश जारी किया गया है।
उक्त आदेश के अनुसार, सरायकेला थाना अंतर्गत साहेबगंज से चाईबासा रोड स्थित भाजपा कार्यालय तक के मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक छोटे एवं बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
यह प्रतिबंध दिनांक 27/06/2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
यह निर्णय रथ यात्रा के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात व्यवस्था को नियंत्रित बनाए रखने, धार्मिक कार्यक्रम की गरिमा को अक्षुण्ण रखने एवं संभावित ट्रैफिक जाम से बचाव के उद्देश्य से लिया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहन चालकों, व्यवसायियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासनिक आदेशों का पालन करें एवं रथ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।