Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 04 जून 2025

Publish Date : 25/06/2025
janta darbar p (56

कुचाई प्रखंड अंतर्गत नीमडीह गांव में धरती आबा अभियान के तहत जन सेवा शिविर का आयोजन…

शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं, विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों को मिला लाभ…
===========================

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कुचाई प्रखंड के रुगुबेड़ा पंचायत स्थित नीमडीह गांव में आज एक जन सेवा-सह-जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर सुनकर समाधान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना रहा। शिविर में खरसावां के माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई, उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त श्रीमती रीना हांसदा और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

शिविर में कुल 24 विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं जैसे— प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, मनरेगा, लखपति दीदी योजना, जाति/आय प्रमाण पत्र, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं आदि की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभुकों से आवेदन लिए गए।

ग्रामीणों ने रखीं समस्याएं – प्रशासन ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन….

शिविर में क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से आए ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष सड़क, पेयजल, विद्यालय, पंचायत भवन, नेटवर्क कनेक्टिविटी, पेंशन आदि से जुड़ी समस्याएं रखीं।

लखीराम मुंडा (गिलौला गांव): गांव को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत व मोबाइल टावर निर्माण की मांग।

बुधनी मुरारी (नीमडीह गांव): गांव में स्कूल व पेयजल सुविधा की कमी।

बहादुर गुड्डू (लिंगा मुंडा): पेंशन 6 माह से बंद।

मधुसूदन मुंडा (धुंआदि गांव): सिंचाई के लिए चेक डैम की मांग।

बत्ती लोहार (डुंडी गांव): मुख्यमंत्री माय योजना का लाभ नहीं मिला।

सुकमणी टुट्टी: पहले दो बार योजना का लाभ मिला, अब बंद।

सोया मुंडा: रुकुंडी गांव को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत और बिजली आपूर्ति की मांग।

मरियल भांगड़ा और लेम्बो मुंडा (महिलाएं): बंद पड़ी पेंशन योजना पुनः प्रारंभ करने की मांग।

अन्य ग्रामीणों ने जलमीनार, चापाकल, विद्यालय मार्ग की मरम्मत, आवास योजना की दूसरी किस्त जैसे मुद्दों पर भी आवेदन दिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्राप्त शिकायतों और आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाए। जिन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर संभव नहीं है, उन्हें संबंधित विभाग या राज्य सरकार को भेजा जाए।

माननीय विधायक ने किया 5 सड़कों का शिलान्यास, अनेक योजनाओं के लाभ का वितरण…

माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई ने रुगुबेड़ा पंचायत और आसपास के गांवों को जोड़ने वाली 5 नई सड़कों का शिलान्यास किया। साथ ही चयनित लाभुकों के बीच अबुआ आवास योजना / प्रधानमंत्री आवास योजना
, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, लखपति दीदी योजना, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र,जाति / आय प्रमाण पत्र, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (प्रशस्ति पत्र वितरण), गर्भवती महिलाओं को पोषण पैकेट, किसानों को धान व मक्का बीज का वितरण किया गया तथा बच्चों के लिए अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि यह गांव पहाड़ों के बीच बसा होने के बावजूद विकास की अपार संभावनाएं रखता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटन को भी बढ़ावा दे सकती है। रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु ठोस प्रयास किए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफीम जैसी प्रतिबंधित फसलों की खेती न करें और कृषि विभाग द्वारा वितरित उपजाऊ बीजों से लाभ लें।

माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई ने कहा कि कुचाई जैसे दुर्गम क्षेत्र में विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस तरह का शिविर लगाना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन, मोबाइल टावर, विद्यालय व आंगनबाड़ी निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और जल्द ही सभी लंबित योजनाओं को पूरा किया जाएगा।

शिविर में डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुरेंद्र उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुचाई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

janta darbar p (2)56    janta darbar p (3)456 janta darbar nimdih (9)89    janta darbar p (5