सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 17 जून, 2025

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आज जिले के 10 पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया…
सरायकेला-खरसावां जिले में “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत आज 17 जून को जिले पांच प्रखंड के 10 ग्राम पंचायतों में जागरूकता सह लाभ-संतृप्ति शिविर आयोजित किए गए। अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल क्षेत्रों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाना और पात्र लाभुकों को त्वरित सेवा प्रदान करना है।
उक्त अभियान 15 से 30 जून 2025 तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आज सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल एवं इचागढ़ प्रखंडों के 10 पंचायतों में शिविर लगाए गए, जिनमें ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखी गई।
शिविरों में पीएम जनमन, आयुष्मान भारत, वन अधिकार, पेंशन, मनरेगा, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्मा आदि प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए।
शिविर मे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों को योजनाओं की प्रक्रिया, पात्रता एवं लाभ प्राप्ति के तरीकों से अवगत कराया गया।
उपायुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह के निर्देशन में सभी शिविरों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान सेवा-संतृप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करता है।