• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 17 जून, 2025

Publish Date : 17/06/2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित…

बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह, आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश…
===========================

समाहरणालय कक्ष में मंगलवार को 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत, उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में प्रातः 6:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, जिला कार्यालयों के सभी अधिकारी-कर्मी तथा आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. पूनम कुमारी को योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था, अभ्यास सत्र एवं योग प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार, स्वच्छ पेयजल एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड कार्यालयों को अपने-अपने परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनमानस को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरणा देने का अवसर है।

बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र उरांव, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

WhatsApp Image 2025-06 yog diwas12