सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 14 जून 2025

संयुक्त सचिव, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार श्री बृजनंदन प्रसाद द्वारा चांडिल प्रखंड के मतकमडीह स्थित वन धन विकास केंद्र का निरीक्षण…
==============================
आज दिनांक 14 जून 2025 को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री बृजनंदन प्रसाद ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत मतकमडीह स्थित वन धन विकास केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री प्रसाद ने PVTG (Particularly Vulnerable Tribal Groups) समुदाय की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने महिलाओं से सीधे संवाद कर उनके अनुभवों, चुनौतियों तथा उत्पादों के विपणन से जुड़े पहलुओं की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से न केवल वन आधारित उत्पादों को बेहतर स्वरूप दिया जा रहा है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और बाजार उपलब्धता को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल श्री तलेस्वर रविदास एवं महिला स्वयं सहायता समूह की दिदिया भी उपस्थित रहीं।