Close

सूचना भवन सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 16 जनवरी, 2026.

Publish Date : 20/01/2026
medical cheeck (8)

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ड्राइवर–कंडक्टरों की आंखों की जांच हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन — कांद्रा–सरायकेला मार्ग के दुगनी में हुआ कार्यक्रम

जिला सरायकेला–खरसावाँ में 01 जनवरी से प्रारंभ सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 16 जनवरी, 2026 को कांद्रा–सरायकेला मार्ग के दुगनी क्षेत्र में ड्राइवर एवं कंडक्टरों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आम नागरिकों के साथ-साथ भारी एवं छोटे वाहन चालकों तथा कंडक्टरों का शुगर, ब्लड प्रेशर एवं नेत्र परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर गिरजा शंकर महतो ने बताया कि चालकों एवं सभी कंडक्टर का नियमित स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि लंबे समय तक वाहन चलाने के कारण उनकी दृष्टि पूर्णतः स्वस्थ रहना सड़क सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य है।
अभियान के दौरान क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने वाले छोटे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारकर संबंधित वाहनों पर जुर्माना भी अधिरोपित किया गया।
साथ ही,चांडिल क्षेत्र अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट–नो फ्यूल” अभियान संचालित किया गया, जिसके तहत बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में दिलीप कुमार,रवि प्रसाद,ट्रैफिक विभाग के पदाधिकारी, कर्मी एवं सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

 

medical cheeck (2) medical cheeck (3) medical cheeck (4) medical cheeck (5) medical cheeck (6) medical cheeck (7) medical cheeck (8) medical cheeck (9)

medical cheeck (10) medical cheeck (11) medical cheeck (1)