Close

सूचना भवन सरायकेला–खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक — 28 नवंबर 2025.

Publish Date : 02/12/2025
dc janta darbar (1)

समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं जिलेवासियों की समस्याएँ — त्वरित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया गया।
जनता दरबार में पालना डैम के सौंदर्यीकरण,मंगलम सिटी में बिल्डर द्वारा बरती जा रही लापरवाही,भूमि संबंधी मुद्दों सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लाभुकों ने वृद्धा पेंशन एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित लाभांकन से जुड़े अपने आवेदन प्रस्तुत किए।

उपायुक्त ने सभी आवेदन से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित,पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

 

 

dc janta darbar (2) dc janta darbar (3) dc janta darbar (1)