सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 31 अक्टूबर, 2025.
साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले जिले के नागरिक — शिकायतों के निष्पक्ष एवं समयबद्ध निष्पादन का निर्देश…
============================
आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं समस्याएँ रखीं। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित जांच एवं नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों में मुख्य रूप से साइबर धोखाधड़ी से संबंधित मामलों, वृद्धा पेंशन योजना का लाभ एक वर्ष से लंबित रहने, राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग को जीविकोपार्जन हेतु की-बोर्ड उपलब्ध कराने, गम्हरिया एवं अन्य अंचलों में लंबित सक्सेशन म्यूटेशन मामलों के निष्पादन, NMMS परीक्षा उत्तीर्ण छात्र को राष्ट्रीय बालिका छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान कराने, तथा कुकड़ू प्रखंड के जानूम पंचायत अंतर्गत ग्राम खुदी लोंग में सड़क मरम्मती एवं जलमीनार निर्माण समेत विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने राजनगर प्रखंड से आए दृष्टिबाधित दिव्यांग नागरिक से वार्ता कर उनसे सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त हो रहे लाभों की जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने दिव्यांगजन के जीविकोपार्जन हेतु की-बोर्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त के दिशा-निर्देश:
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन सभी दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले की सभी यात्री बसों में दिव्यांगजनों के लिए सुगम, सुरक्षित एवं सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित की जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि दृष्टिबाधित अथवा किसी भी प्रकार के दिव्यांग व्यक्ति को देखकर कोई भी बस न रुके — ऐसी शिकायत प्राप्त न हो, अन्यथा संबंधित परिवहन संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
