सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 29 अक्टूबर, 2025.
उपायुक्त की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न — कार्ययोजना निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने केदिए गए निर्देश…
म्यूटेशन एवं उत्तराधिकार कार्यों की समीक्षा कर कार्यालय में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन करने के निर्देश…
=============================
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज राजस्व संग्रहण, म्यूटेशन एवं उत्तराधिकार से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी (SDM), भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC), जिला परिवहन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर निकाय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिले की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने तथा विकास योजनाओं को गति देने के लिए राजस्व संग्रहण में सुधार लाना अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व संग्रहण में प्रगति लाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार कर उसके प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया।
उन्होंने वाणिज्य कर कार्यालय (आदित्यपुर एवं चाईबासा) को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण में सुधार लाने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार, एम.वी.आई. को जिले के अंतर्गत विभिन्न बड़े औद्योगिक संस्थानों के वाहनों की नियमित जांच करने, जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध नियमित जांच अभियान चलाने तथा राजस्व संग्रहण बढ़ाने हेतु ठोस योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध नियमित जांच अभियान चलाने तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री की शिकायतों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु विशेष जांच शिविर एवं जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए।
नगर निकाय क्षेत्र के पदाधिकारियों को विज्ञापन कर (Advertisement Tax) एवं होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए संबंधित एजेंसियों एवं औद्योगिक संस्थानों को नोटिस जारी करने तथा कार्ययोजना बनाकर वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त, मत्स्य विभाग को चांडिल डैम के बंदोबस्ती प्रक्रिया के लिए मुख्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने एवं समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिन विभागों का राजस्व संग्रहण निर्धारित लक्ष्य से कम है, वे कार्ययोजना तैयार कर आगामी समीक्षा से पूर्व सुधार लाने का प्रयास करें।
बैठक में उत्तराधिकार (Succession) एवं म्यूटेशन कार्यों की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि SDM एवं LRDC अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी अंचलों का औचक निरीक्षण करें तथा म्यूटेशन के लंबित एवं निरस्त आवेदनों की जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में आम नागरिकों को म्यूटेशन के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अनावश्यक रूप से म्यूटेशन से संबंधित आवेदनों को लंबित न रखा जाए तथा बिना उचित कारण के किसी भी आवेदन को निरस्त न किया जाए। निरस्त किए गए प्रत्येक आवेदन में उचित कारणों का स्पष्ट उल्लेख किया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्होंने जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्रों से संबंधित लंबित आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करने तथा विभिन्न सूचकांकों के अनुसार कार्य प्रतिशत की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने यह भी कहा कि कार्यालयों में अनावश्यक लोगों की भीड़ न रहे, बिचौलियों की सक्रियता पर पूर्ण रोक लगाई जाए तथा जनता के कार्यों का पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
राजस्व शिविरों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी आवेदनों का नियमसम्मत एवं प्रतिशतानुसार निष्पादन समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में कुकड़ू अंचल अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराज़गी व्यक्त की गई तथा उन्हें शोकॉज़ (Show Cause) किया गया। साथ ही, कुकड़ू एवं इचागढ़ अंचल में विभिन्न सूचकांकों पर धीमी प्रगति पाए जाने पर संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने और सभी सूचकांकों पर सुधारात्मक प्रगति सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि राजस्व संग्रहण, उत्तराधिकार, म्यूटेशन एवं प्रमाणपत्र संबंधी सभी कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी अधिकारी अपने स्तर से प्रभावी निगरानी एवं तत्परता बनाए रखें।
