Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 25 अक्टूबर, 2025.

Publish Date : 31/10/2025
mining (2)

राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर अवैध बालू एवं पत्थर खनन के विरुद्ध की गई सख़्त कार्रवाई…
==============================

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला खनन विभाग, राजनगर थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा राजनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों में अवैध बालू एवं पत्थर के उत्खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरुद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

अभियान के क्रम में कुजू, बालीडीह, बांदोदीह नदी घाट सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौजा–केसरगड़िया (पोटका पहाड़) एवं मौजा–गोवर्धन (डांगरडीह) में अवैध पत्थर खनिज का उत्खनन पाया गया। उक्त स्थलों से क्रमशः लगभग 1250 घनफीट एवं 1550 घनफीट अवैध पत्थर खनिज बरामद किया गया, जिसे स्थानीय ग्राम प्रधान एवं मुखिया की उपस्थिति में विधिवत् जब्त किया गया।

साथ ही, मौजा–डांगरडीह से एक महिंद्रा ट्रैक्टर (पत्थर खनिज लदा हुआ) को भी जब्त किया गया। इस मामले में संबंधित नामजद अभियुक्तों, भूमि स्वामियों तथा वाहन मालिक/चालक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

 

mining (2) mining (3) mining (4) mining (1)