Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 24 अक्टूबर, 2025.

Publish Date : 31/10/2025
maining (1)

अवैध पत्थर खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध की गई सख़्त कार्रवाई….
=============================

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 अक्टूबर, 2025 को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम द्वारा सरायकेला थाना एवं स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से सरायकेला थाना अंतर्गत मौजा – जोरडीहा (मुड़कुम) में अवैध पत्थर खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान उक्त स्थल पर दो हाइड्रोलिक एक्सकैवेटर, दो ड्रिलिंग मशीन तथा लगभग 32,500 घनफीट पत्थर खनिज पाया गया। स्थल पर वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर सभी जब्त खनिज एवं यंत्रों को विधिवत् जब्त कर सरायकेला थाना को सुपुर्द किया गया।

इस मामले में अग्रेतर विधिक कार्रवाई प्रगति पर है।

 

maining (2) maining (3) maining (1)