सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 15 अक्टूबर, 2025.
प्रखंड सभागार, सरायकेला में बी.एल.बी.सी. (BLBC) बैठक सम्पन्न — बैंकों को लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन एवं वित्तीय साक्षरता अभियान को गति देने के निर्देश…
=============================
आज दिनांक 15 अक्टूबर, 2025 को सरायकेला प्रखंड सभगार में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वरुण चौधरी की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी (BLBC) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती यस्मिता सिंह एवं विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।
बैठक में मुख्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), पीएम-एफएमई (PMFME), मुद्रा योजना, आरसेटीआई (RSETI) तथा अन्य वित्तीय योजनाओं के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। अग्रणी जिला प्रबंधक ने संबंधित बैंकों को निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बैंकों को वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) अभियान के तहत चलाए जा रहे FI कैम्पेन में अधिक से अधिक लाभुकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दी कि ऐसे बैंक खाते जिनमें पिछले 10 वर्ष या उससे अधिक अवधि तक कोई लेनदेन (Transaction) नहीं हुआ है, उनकी राशि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को हस्तांतरित कर दी जाती है। जिले में लगभग 1 लाख से अधिक निष्क्रिय खातों में कुल 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आरबीआई को हस्तांतरित की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इन Unclaimed जमाकर्ताओं की राशि वापस दिलाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर अपनी अप्राप्त (Unclaimed) राशि पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि Unclaimed जमाकर्ताओं की सूची सभी बैंकों में प्रदर्शित की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर अपने नाम की जाँच करें एवं आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अपनी राशि वापस प्राप्त करें।
बैठक के उपरांत प्रखंड स्तरीय कृषि शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुल 57 किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आवेदनों का सृजन किया गया।
