सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 15 अक्टूबर, 2025.
जिला परिवहन पदाधिकारी नें राजनगर चौक पर मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी (बस) का निरीक्षण — विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ नागरिकों से की वार्ता, वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित….
===========================
आज जिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावाँ श्री गिरजा शंकर महतो के द्वारा आज राजनगर चौक पर मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी (बस) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बस के परिचालन, तकनीकी स्थिति, सुरक्षा मानकों तथा निर्धारित मार्गों पर संचालन की समीक्षा की गई। उन्होंने वाहन चालकों एवं परिचालकों को निर्देश दिया कि वे यात्री सुरक्षा, समयपालन एवं वाहन स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच पेन वितरण कर उन्हें निष्ठा, अनुशासन एवं शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं के बीच एक-एक शॉल का वितरण किया गया। यह पहल सामाजिक सरोकार एवं प्रशासन की जनसंपर्क प्रतिबद्धता का प्रतीक रही।
जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित, सुलभ और सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला परिवहन विभाग नियमित निरीक्षण, मार्ग परीक्षण एवं जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
