Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 15 अक्टूबर, 2025.

Publish Date : 15/10/2025

अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई…

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 15 अक्टूबर, 2025 को जिला खनन विभाग की टीम द्वारा चांडिल थाना पुलिस बल के सहयोग से टाटा–रांची मुख्य मार्ग पर औचक निरीक्षण अभियान संचालित किया गया।

निरीक्षण के दौरान एक हाइवा वाहन (संख्या – JH01BT–8654) को अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन को विधिवत् जप्त कर चांडिल थाना को सुपुर्द किया गया। इस मामले में वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई आरंभ की गई है।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन की “जीरो टॉलरेंस नीति” जारी रहेगी। उन्होंने खनन विभाग तथा सभी थानों को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों में नियमित रूप से संयुक्त टीम बनाकर औचक जांच अभियान चलाएँ तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी द्वारा बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य अवैध खनन पर नियंत्रण के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को सुनिश्चित करना है। आमजन से भी अपील की गई है कि अवैध खनन या परिवहन की किसी भी सूचना की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन या निकटतम थाने को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।