सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 11 अक्टूबर, 2025
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समाहरणालय सभाकक्ष में एक संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करना एवं समाज में बालिका शिक्षा, संरक्षण और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार ने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए समाज के सभी वर्गों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के जीवन में आने वाली चुनौतियों को समझना और उनके अनुभवों को साझा करना समाज की साझा जिम्मेदारी है। किशोरियों से उनके अनुभवों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनकी रुचि के बारे में जानकारी ली गई तथा विद्यालय और परिवार से उन्हें मिलने वाले सहयोग पर सार्थक चर्चा की गई।
अपर उपायुक्त ने उपस्थित अभिभावकों से भी संवाद किया और उनसे बेटियों की आगे की शिक्षा, उनकी चुनौतियों तथा उनके समाधान के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की आकांक्षाओं को समझें और उन्हें उनके रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने किशोरियों से कहा कि वे अपनी रुचि के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करें और पूरे समर्पण एवं लगन के साथ उसकी प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि “हर बेटी में नेतृत्व, सृजनशीलता और परिवर्तन की क्षमता है — जरूरत केवल उसे विश्वास और अवसर देने की है।”
कार्यक्रम के दौरान अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार द्वारा उपस्थित छात्राओं, अभिभावकों एवं अधिकारियों को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई गई। शपथ में उपस्थित जनों ने यह संकल्प लिया कि वे बालिकाओं के जन्म, शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करेंगे तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में सहयोग करेंगे।
अपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किशोरियों को उनकी इच्छानुसार आगे बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं — छात्रवृत्ति, गुरु सुरक्षा कार्ड, कौशल विकास आदि के लाभ सुनिश्चित कराए जाएँ। साथ ही, उन्होंने किशोरियों को प्रोत्साहित करने हेतु सेमिनार एवं प्रेरक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश भी दिया।
कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटर (साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तथा मिनी राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मार्टफोन एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, छात्राएँ एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
