Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 06 अक्टूबर, 2025

Publish Date : 09/10/2025
meeting (5)

उपायुक्त की अध्यक्षता में पर्यटन विकास, खेल अवसंरचना सुदृढ़ीकरण एवं युवा कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित….
=============================
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार तथा विभिन्न कार्य प्रभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थिति रहें।

बैठक में जिले में अधिसूचित 45 पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की अद्यतन समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने बताया कि जिले के अधिसूचित पर्यटन स्थलों में से 2 स्थल ग्रेड–A, 3 स्थल ग्रेड–B, 7 स्थल ग्रेड–C, तथा 33 स्थल ग्रेड–D श्रेणी के अंतर्गत चिह्नित किए गए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी स्थलों से संबंधित डीपीआर (Detailed Project Report) शीघ्र तैयार कर विभाग को प्रेषित किया जाए, ताकि स्वीकृति प्राप्त होने के बाद विकास कार्य समयबद्ध ढंग से प्रारंभ किए जा सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन स्थलों पर जारी सभी विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तथा निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए, जिससे जिले के पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान और स्थानीय आजीविका को नया आयाम मिले।

बैठक के दौरान खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से संबंधित योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र, छात्रावास निर्माण एवं खेल परिसर विकास जैसे कार्यों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि इन कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कर विभाग को हस्तांतरित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को औपचारिक रूप से विभाग को हैंडओवर करते हुए योजनाओं का समापन (क्लोजर) सुनिश्चित किया जाए, ताकि संसाधनों का प्रभावी उपयोग हो सके और नई परियोजनाओं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया को गति मिल सके।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिले में संचालित सिधो-कान्हू युवा खेल क्लबों की गतिविधियों की अद्यतन समीक्षा की जाए तथा क्लबों के माध्यम से युवाओं को खेल एवं सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए ठोस पहल की जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि पर्यटन एवं खेल के विकास कार्यों के लिए आपसी समन्वय को और सुदृढ़ करें, संभावनाशील स्थलों की पहचान करें तथा पर्यटन संभावनाओं वाले क्षेत्रों में आवश्यक अधोसंरचना विकसित करें। इसके साथ ही प्रत्येक योजना की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय को मासिक रूप से प्रेषित करने का भी निर्देश दिया, ताकि निगरानी एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया निरंतर बनी रहे।

उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेल विभाग की योजनाएँ जिले की सांस्कृतिक पहचान, खेल प्रतिभा संवर्धन तथा आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा की कि वे पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और समयबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

 

 

 

meeting (1) meeting (5) meeting (4) meeting (2)