Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 02 अक्टूबर, 2025

Publish Date : 09/10/2025

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थलों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत सहित जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों द्वारा समाहरणालय भवन परिसर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

साथ ही बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू पार्क में वीर शहीद सिदो-कान्हू, समाहरणालय भवन परिसर में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा तथा कोर्ट मोड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सत्य, अहिंसा एवं सद्भाव का संदेश आज भी समाज को एक बेहतर दिशा देता है। लाल बहादुर शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ का अमर नारा हमें राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करता है। भगवान बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग और बलिदान हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। हमें उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर एक न्यायपूर्ण एवं समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में कार्य करना चाहिए।

 

 

mahatma gandhi (1)  mahatma gandhi (9)  mahatma gandhi (7) mahatma gandhi (6) mahatma gandhi (5)  mahatma gandhi (4)  mahatma gandhi (3)    mahatma gandhi (2)