• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 23 सितम्बर, 2025

Publish Date : 23/09/2025
swing mechine (1)

विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उपायुक्त नें 15 महिलाओं के बीच सिलाई मशीनों का किया वितरण…

आज समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत महिलाओं की आय में वृद्धि एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से 15 महिलाओं के बीच प्रतीकात्मक रूप से सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज कुल लगभग 50 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। योजना के तहत जिले की 136 चयनित महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जानी है, जिसके लिए लाभुकों का चयन किया जा चुका है।

इस अवसर पर उपायुक्त ने लाभुक महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनसे मशीन के सदुपयोग से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की एवं आय वृद्धि व सशक्तिकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने लाभुकों से अपील की कि वे इन मशीनों का बेहतर उपयोग कर स्वयं की आय में वृद्धि करें तथा अन्य महिलाओं को भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित करें, ताकि परिवार एवं समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला परियोजना प्रबंधक JSLPS श्री पंकज कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

swing mechine (2) swing mechine (3) swing mechine (1)