सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 19 सितम्बर, 2025

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन, भवन परिवर्तन को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न…
जिले में लगभग 79 नए मतदान केंद्रों का होगा गठन तथा 48 मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तन…
=============================
आज दिनांक 19.09.2025 को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरायकेला-खरसावाँ जिले के 50-ईचागढ़, 51-सरायकेला (अ.ज.जा.) एवं 57-खरसावाँ (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के Rationalization, भवन परिवर्तन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में निर्वाचन आयोग, झारखंड, रांची के दिशा-निर्देशों के आलोक में यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1100 से 1200 से अधिक न हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एक भवन में अधिकतम 02 और शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 04 मतदान केंद्र संचालित किए जाएँ।
50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र
कुल 26 नए मतदान केंद्रों का गठन प्रस्तावित है।
साथ ही 25 मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
51-सरायकेला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र
कुल 35 नए मतदान केंद्र बनाए जाएँगे।
इसके अतिरिक्त 22 मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
57-खरसावाँ (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र
यहाँ 18 नए मतदान केंद्रों का गठन प्रस्तावित है।
साथ ही 01 मतदान केंद्र के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि मतदान केंद्रों के आरक्षण से संबंधित विषयों पर भी सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई और उनके सुझाव दर्ज किए गए। सभी सुझावों को संकलित कर निर्वाचन आयोग को संस्तुति हेतु भेजा जाएगा।
अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन, भवन परिवर्तन का उद्देश्य मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना, मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुरक्षित बनाना तथा सुचारु चुनाव सुनिश्चित करना है। अतः सभी विभागीय पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल सहयोगात्मक भूमिका निभाएँ।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 57-खरसावाँ विधानसभा सह अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 50-ईचागढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री गिरजा शंकर महतो (प्रभारी), निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 51-सरायकेला सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती निवेदिता नियति, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेंद्र उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।