• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 19 सितम्बर, 2025

Publish Date : 19/09/2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न…

माननीय NGT के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर विस्तृत चर्चा, अवैध खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश…
================================

जिले में अवैध खनन और बालू-पत्थर के अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडील, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिनांक 01 सितम्बर 2025 से 18 सितम्बर 2025 तक की अवधि में 08 वाहन, 02 ट्रैक्टर तथा 03 जेसीबी जब्त किए गए। लगभग 12,000 घनफुट बालू एवं 1,800 घनफुट पत्थर जप्त किया गया है। कुल 01 वाहन की नीलामी से ₹0.90 लाख की राशि वसूल की गई है तथा 04 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि Sustainable Sand Mining Guidelines, 2016 एवं माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के प्रावधानों के आलोक में वर्षा ऋतु (10 जून से 15 अक्टूबर) के दौरान बालू उत्खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि –

* अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त वाहनों को चिन्हित कर जब्त किया जाए तथा दोषी व्यक्तियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

* अस्थायी चेकनाका स्थापित कर वाहनों की निरंतर जांच की जाए।

* वन क्षेत्र एवं नदी तटीय क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए।

* पुल-पुलिया एवं नदी किनारे से बालू उठाव पर पूर्णतः रोक लगाई जाए।

* CCTV, ड्रोन अथवा अन्य तकनीकी साधनों से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी सुनिश्चित की जाए।

* पंचायत स्तर तक टोल फ्री नंबर – 18003456490 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे आमजन अवैध खनन की सूचना दे सकें, और सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला खनन कार्यालय एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा यह निर्देश दिया कि नियमित जाँच अभियान चलाकर अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर नियमसम्मत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने कहा कि यदि अवैध बालू एवं पत्थर उठाव से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है, तो अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं अन्य तैयारी के साथ गोपनीय छापामार कार्रवाई करें और संलिप्त व्यक्ति, वाहन एवं सामग्री को जब्त कर नियमसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

अंत में उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन को रोकना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः सभी पदाधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।