• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 19 सितम्बर, 2025

Publish Date : 19/09/2025
plannming (3)

उपायुक्त की अध्यक्षता में आनाबाध निधि एवं DMFT योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न…

योजनाओं की प्रगति की हुई बिंदुवार समीक्षा, समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश…
=============================

आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले में अनाबद्ध निधि एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (DMFT) अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी श्रीमती सोनी कुमारी, विभिन्न कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता सहित सभी कार्यकारी एजेंसियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजनाओं की कार्य-प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा संबंधित कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि सभी योजनाएँ निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण की जाएँ।

उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की सभी लंबित योजनाएँ आगामी एक माह के भीतर पूर्ण कर ली जाएँ तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की सभी योजनाओं को वर्ष 2026 के फरवरी माह तक पूर्ण कर लेना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा और प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही अनिवार्य है। सभी कार्यकारी एजेंसियाँ अपनी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएँ और जहाँ भौतिक प्रगति अपेक्षित है वहाँ विशेष मॉनिटरिंग टीम गठित कर नियमित निरीक्षण करें। योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाने हेतु सभी विभागीय अधिकारी समन्वित रूप से कार्य करें, ताकि जिले के आमजन को समय पर योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जिन एजेंसियों की कार्य-प्रगति संतोषजनक नहीं होगी उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।

अंत में उपायुक्त ने पुनः सभी कार्यकारी एजेंसियों को निर्देशित किया कि योजनाओं को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, अतः सभी विभागीय पदाधिकारी संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

 

 

plannming (2) plannming (3) plannming (4) plannming (1)