सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 17 सितम्बर, 2025

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की उपस्थिति में पोषण माह–2025 का शुभारंभ किया गया….
आज दिनांक 17 सितम्बर, 2025 को सरायकेला जिला अंतर्गत पोषण माह–2025 का विधिवत शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, विद्यालयी छात्राओं, ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों की व्यापक भागीदारी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं पोषण रैली से हुई, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने संतुलित आहार और स्वास्थ्य से जुड़े संदेशों के साथ समाज को जागरूक किया।
श्रीमती सत्या ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण माह–2025 का उद्देश्य कुपोषण एवं अति गंभीर कुपोषण (SAM) से प्रभावित बच्चों की पहचान, उनका उपचार एवं समुदाय को पोषण संबंधी जागरूकता प्रदान करना है। साथ ही गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषण संबंधी परामर्श और शिशुओं के जीवन के पहले 1000 दिनों की देखभाल पर विशेष बल देना आवश्यक है।
इस अवसर पर निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया –
▪️संतुलित आहार का महत्व – हर परिवार में पोषक भोजन की आदत विकसित करना।
▪️ पहले 1000 दिन – शिशु के जन्म से दो वर्ष तक पोषण और स्वास्थ्य पर ध्यान।
▪️ कुपोषण उन्मूलन – आंगनबाड़ी केंद्रों और पोषण पुनर्वास केंद्रों (NRC) की भूमिका।
▪️ समुदाय की भागीदारी – रैली, समूह चर्चा, प्रदर्शनी एवं नाटक के माध्यम से संदेशों का प्रसार।
▪️ योजनाओं का लाभ – मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना एवं अन्य पोषण/स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से जनहितकारी सेवाएँ।
कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया –
“संतुलित आहार अपनाएँ, कुपोषण को मिटाएँ, स्वस्थ समाज बनाएँ।”
पोषण माह–2025 का यह शुभारंभ जिले को कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिसमें सरकार, विभागीय अधिकारी एवं समुदाय की सामूहिक सहभागिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।