सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 13 सितम्बर, 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न, विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति हेतु दिए गए निर्देश
================================
आज दिनांक 13.09.2025 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सुनिश्चित करें एवं सभी योजनाओं से संबंधित कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराएँ। साथ ही उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी प्रत्येक माह न्यूनतम 1 से 2 हल्कों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएँ तथा यह सुनिश्चित करें कि आमजन को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। किसी भी स्तर पर कर्मचारियों/सीआई की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्रखंड स्तर पर योजनाओं एवं राजस्व संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की मध्यस्थता को पूर्णतः निरस्त करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि लाभुकों को सेवाएँ एवं योजनाओं का लाभ सीधे विभागीय स्तर से प्राप्त हो।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए—👇🏼
▪️ जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर योग्य लाभुकों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित की जाए।
▪️ ग्रीन राशन कार्ड, मुख्यमंत्री डाकिया योजना एवं चना वितरण योजना की समीक्षा करते हुए ई-केवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
▪️ सभी योग्य राशन कार्ड धारियों को आयुष्मान भारत योजना एवं अबुआ कार्ड से जोड़ा जाए तथा अयोग्य राशन कार्ड धारियों के मामलों में विलोपन हेतु यथोचित कार्रवाई की जाए।
▪️ पीएम-विश्वकर्मा, पीएम-एफएमई, पीएमईजीपी एवं ट्रेड आधारित प्रशिक्षण योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों का चयन कर उन्हें बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाए।
▪️ सभी जिला एवं प्रखंड समन्वयकों द्वारा लक्ष्यानुसार आवेदन प्राप्त कर योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा जाए तथा स्वरोजगार एवं रोजगार उन्मुख योजनाओं के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जाए।
▪️ सभी प्रखंड कार्यालयों में उपलब्ध सिलाई मशीनों हेतु प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आयोजित कर स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि वे स्वरोजगार की दिशा में सशक्त हो सकें।
▪️ किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप किसानों को लाभ प्रदान किया जाए, समय-समय पर बीज एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएँ तथा आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए।
▪️ डीएमएफ निधि से संचालित सभी निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण किए जाएँ एवं योजनाओं को धरातल पर लाकर जनहित में कार्यान्वित किया जाए।
▪️ विद्यालय में नामांकित सभी विद्यार्थियों का जन्म प्रमाणपत्र निर्गत किया जाए तथा उन्हें छात्रवृत्ति एवं विद्यालय में प्राप्त होने वाली सभी सुविधाएँ नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएँ।
▪️ बीज वितरण एवं केसीसी कवरेज शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
▪️ विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, स्वच्छता एवं आधारभूत सुविधाओं का त्वरित समाधान किया जाए।
▪️ झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभ से वंचित रहे योग्य लाभुकों से प्राप्त शिकायतों पर विभागीय स्तर से समन्वय स्थापित कर तकनीकी खामियों को दूर किया जाए तथा सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए।
▪️ सर्वजन पेंशन योजना से वंचित लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु उनसे समन्वय स्थापित किया जाए, तकनीकी खामियों को दूर किया जाए तथा वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें योजना से जोड़ा जाए।
▪️ बिरसा सिंचाई कूप एवं पीएम आवास योजना के लंबित कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएँ।
▪️ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपकेंद्रों में दवाइयों एवं आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।
▪️ सभी विभागीय सेवाओं का अधिकतम डिजिटलीकरण सुनिश्चित किया जाए, आमजन के लंबित आवेदनों की नियमित ऑनलाइन समीक्षा कर त्वरित निस्तारण किया जाए तथा सेवा प्रदायगी में पारदर्शिता कायम रखी जाए।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने सभी पंडालों का पूर्व निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और त्यौहार शांति एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।