सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 12 सितम्बर, 2025

आज दिनांक 12.09.2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री गिरिजा शंकर महतो द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से टॉल रोड कांडरा एवं सिनी में जागरूकता सह विशेष अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना केवल प्रशासन का दायित्व नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है।
विशेष अभियान के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया। साथ ही दोपहिया वाहन चालक एवं सह-यात्री दोनों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई।
इसके अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ऑटो चालकों को सभी आवश्यक वैध कागजात जैसे परमिट, बीमा, चालक अनुज्ञप्ति के साथ ही परिचालन करने तथा विभाग द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।