सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 11 सितम्बर, 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न, योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश...
==============================
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर एजेंडा-वार विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की तथा कहा कि जिले के अधिकतम ग्राम पंचायतों को शीघ्र हर घर नल-जल योजना से आच्छादित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूर्ण योजनाओं का समयबद्ध हैंडओवर सुनिश्चित हो और जिन अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में नल-जल कवरेज कम है, उनकी 15 दिनों की वेतन निकासी अवरुद्ध रहेगी।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ODF+ योजनाओं का नियमित स्थल निरीक्षण करें और इसकी प्रगति की प्रखंड स्तर पर सतत समीक्षा सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों की स्टार रेटिंग में वृद्धि की जाए तथा जिले के अधिकाधिक गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाए। इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाया जाए और शौचालयों के नियमित उपयोग के प्रति लोगों को प्रेरित किया जाए।
विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में बच्चों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए School Sanitation & Hygiene Education कार्यक्रम को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया। इस क्रम में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय समय में बच्चों की स्वच्छता का नियमित आकलन किया जाए तथा सप्ताह में कम से कम एक दिन स्वच्छता जागरूकता गतिविधि अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए।
बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला-खरसावां, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक अभियंता, जिला समन्वयक (SBM-JJM), सभी कनीय अभियंता, वॉश कोऑर्डिनेटर तथा जिला स्वच्छता समिति के सभी सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।